फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन नेक्स्ट डे: जानिए दूसरे दिन पठान का क्या रहा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Share This News

बॉलीवुड के बादशाह की रिलीज़ हुई फिल्म पठान ने अपना सफलता का झंडा लहरा दिया है। फिल्म पठान ने अपनी कामयाबी के दम पर बहुत सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। आज हम देखेंगे की दूसरे की की पठान की क्या कमाई हुई है।

Pathaan Box Office Collection Day 2: सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने अपनी फिल्म पठान (Pathaan) के जरिए एक बार फिर से बेहद ही शानदार कमबैक किया है यानि की साबित कर दिया है कि ‘किंग इज बैक’.

Pathaan Box Office Collection Day 2: बॉलीवुड के बादशाह ने अपनी फिल्म पठान के अंदर जबरदस्त अभिनय करके साबित कर दिया है कि ‘किंग इज बैक’. लगभग 4 साल बाद शाहरुख ने एक बार फिर से ऐसी वापसी की है कि जिसे आने वाले समय में जरूर याद किया जाएगा. फिल्म पठान को रिलीज हुए लगभग दो दिन पूरे हो चुके हैं. बादशाह फैंस की नजरें सिर्फ पठान फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई के आंकड़ों पर टिकी हुई है. रिलीज़ के ही दिन फिल्म पठान ने कई बड़े रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए हैं.

फिल्म पठान ने रिलीज़ के ही दिन बॉक्स ऑफिस पर बहुत सारे रिकॉर्ड ब्रेक करके तक़रीबन 55 करोड़ की ताबड़तोड़ कमाई की है और अगर वर्ल्ड वाइल्ड की बात की जाए तो लगभग 100 करोड़ का बिजनेस किया है. इस 55 करोड़ की कमाई के साथ सुपरस्टार शाहरुख खान ने एक नया इतिहास रच दिया है. इन आंकड़ों के साथ साथ ये फिल्म पठान भारत की रिलीज़ के दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. और इसके साथ ही किंग खान की भी करियर की ये सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई है. वहीं पर फिल्म पठान की दूसरे दिन की कमाई का आंकड़ा भी सामने आ गए हैं.

ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल ने फिल्म पठान के दूसरे दिन के आंकडें भी शेयर कर दिए हैं. उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि, 70 करोड़ + डे 2, निशब्द. यानी की उनके मुताबिक पठान फिल्म ने दूसरे दिन लगभग 70 करोड़ की कमाई कर ली है. हालांकि ये सभी आंकड़े पूरे नहीं है. वहीं पर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की बात की जाए तो उन्होंने भी फिल्म पठान के दूसरे दिन के आंकडे़ं शेयर किए हैं. तरण ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि पठान ने दूसरे दिन लगभग 31.60 करोड़ रूपए कमाए हैं, ये आकड़े रात के 10.10 बजे तक के है.

यानी की फिल्म पठान की पहले दिन के 55 करोड़ और कल शाम तक के 31 करोड़ अगर अब तक के कुल कलेक्शन की बात की जाए तो तरण आदर्ण के ट्वीट के मुताबिक, पठान फिल्म ने 85 करोड़ कमाए है. ये हालांकि अभी तक रात के पठान फिल्म शोज की कलेक्शन सामने आनी बाकि है.

किंग खान की पठान फिल्म ने बॉलीवुड पर लगे बॉयकॉट के कलंक को हमेशा के लिए पूरी तरह से मिटा दिया है. और ये फिल्म पठान पूरी तरह से छप्परफाड़ कमाई कर रही है यहाँ तक की माना जा रहा है कि इस वीकेंड के अंदर फिल्म पठान लगभग 200 करोड़ के क्लब में शामिल भी हो जाएगी. यानी की फिल्म पठान बहुत सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली है।

Leave a Comment