बॉलीवुड की अभिनेत्री कंगना रनौत ने एक बार फिर से शाहरुख़ खान की पठान मूवी को लेकर फिर से अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए है। कंगना रनौत का कहना है की यहाँ पर तो सिर्फ जय श्री राम का नाम गूंजेगा.
Kangana Ranaut On Pathaan: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ को लेकर एक बार फिर से अपने सुर बदल दिए हैं. कंगना ने बोला कि ‘पठान’ सिर्फ एक फिल्म है लेकिन गूंजेगा तो यहां सिर्फ ‘जय श्री राम’.
Kangana Ranaut Tweet On Shah Rukh khan Pathaan: बॉलीवुड की अभिनेत्री कंगना रनौत बेबाकी से हमेशा अपनी राय रखती हैं. कंगना रनौत को बहुत बार फिल्म इंडस्ट्री की आलोचना करते हुए देखा जा चुका है. हाल ही में कंगना रनौत ने ट्विटर पर फिर से वापसी की है, जिसके बाद सीधा शाहरुख खान की फिल्म पठान को लेकर कई ट्वीट्स किए हैं. बस, समझ में ये नहीं आ रहा की कल तक फिल्म ‘पठान’ की तारीफ करने वाली कंगना रनौत के आज सुर एक बार फिर बदल गए हैं. अब कंगना ने पठान को सिर्फ और सिर्फ एक फिल्म बताया है और ये भी कहा है कि गूंजेगा तो यहां सिर्फ जय श्री राम ही.
- इसे भी देखें – फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन नेक्स्ट डे: जानिए दूसरे दिन पठान का क्या रहा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
आपको बता दें कंगना रनौत ने एक के बाद एक लगातार 3 ट्वीट किए हैं. जिसमे कंगना ने कहा है- जो दावा कर रहे हैं कि पठान फिल्म नफरत पर प्यार की जीत है तो मैं इससे बिलकुल सहमत हूं, लेकिन किसका प्यार और किसकी नफरत. चलिए अब इस बात को जरा अच्छे से समझते हैं कौन पठान की टिकट खरीद रहा है और कौन पठान को सफल बना रहा है. हां ये भारत देश का प्यार है जहां पर तक़रीबन 80 प्रतिशत हिंदू रहते हैं और फिर भी इस फिल्म का नाम पठान रखा गया है और वो भी कामयाबी छू रही है.
- इसे भी देखें – कंगना रनौत ने की एक बार फिर से ट्विटर पर वापसी
All those who are claiming Pathan is triumph of love over hate,I agree but whose love over whose hate? Let’s be precise, whose is buying tickets and making it a success?Yes it is India’s love and inclusiveness where eighty percent Hindus lives and yet a film called Pathan (cont)
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 27, 2023
कंगना रनौत ने फिर आगे लिखा है- ‘लेकिन जो लोग भी इससे उम्मीद लगा रहे हैं वो इस बात का ध्यान रखें कि पठान सिर्फ एक फिल्म है. गूंजेगा तो यहां सिर्फ जय श्री राम. कंगना ने फिर एक और ट्वीट करते हुए लिखा है- ‘मेरा मानना है कि यहाँ रहने वाले भारतीय मुसलमान देशभक्त हैं और अफगान पठानों से बहुत ही अलग हैं… इसका पूरा सार यह है कि भारत कभी अफगानिस्तान नहीं होगा, हर कोई जानता हैं कि अफगानिस्तान के अंदर क्या हो रहा है, और वहां की स्थिति नरक से भी परे है, इसलिए कहानी के हिसाब से देखा जाए तो ‘पठान’ फिल्म का नाम बिलकुल सही है. ये भारतीय पठान है.
- इसे भी देखें – साईं बाबा दर्शन के लिए अक्षय कुमार पहुचें शिर्डी
Lekin all those who are having high hopes please note… Pathan sirf ek film ho sakti hai … goonjega toh yahan sirf Jai Shri Ram …🚩
Jai Shri Ram— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 27, 2023
जानकारी के लिए आपको बता दें हाल ही में बॉलीवुड की इस अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपनी आपने वाली फिल्म इमरजेंसी की रैपअप पार्टी के दौरान फिल्म पठान की बहुत ही ज्यादा तारीफ की थी. कंगना रनौत ने या भी कहा था की ‘पठान बहुत अच्छा कर रही है. ऐसी फिल्में देशभर में चलनी चाहिए. मुझे ऐसा लगता है की हर कोई अपने लेवल पर पूरी मेहनत कर रहा है’ गौरतलब है कि कंगना रनौत जल्द ही फिल्म इमरजेंसी और तेजस में आपको देखने को मिलेगी.
- इसे भी देखे – Krishna Shroff का देशी लिबास में दिखा बोल्डनेस