बॉलीवुड के सुपरस्टार किंग खान तो छा गए, उनकी 25 जनवरी को रिलीज़ हुई पठान फिल्म ने 4 दिन के अंदर 400 से ऊपर का आकड़ा पर करके फिल्म इंडस्ट्री में धमाल मचा दिया है। यहाँ तक की बॉक्स ऑफिस पर कब्जा सा कर लिया है।
बादशाह की आई फिल्म पठान की जबरदस्त कमाई अभी भी जारी है. इस फिल्म ने दुनियाभर में लगभग 4 दिनों में 400 करोड़ से ऊपर का आंकड़ा पार कर लिया है. इसके अलावा फिल्म पठान के हिंदी वर्जन के भी कमाल के आंकड़े देखने को मिले हैं.
Pathaan WorldWide Collection: बॉलीवुड सुपरस्टार किंग खान की लेटेस्ट फिल्म पठान का दबदबा आज चौथे दिन भी कायम रहा है. फिल्म पठान का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगातार ऊंचाइयां छू रहा है और सिनेमाघरों के अंदर फैंस की भरमार देखने को मिल रही है. सिर्फ हिंदी ही नहीं बल्कि विदेशों में भी इस फिल्म की धूम मची हुई है और जैसी उत्सुकता इस फिल्म पठान को लेकर देखने को मिल रही है वैसी ही शायद पहले कभी किसी हिंदी फिल्म को लेकर नहीं मिली होगी. फिल्म पठान के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के ताजा अपडेट आंकड़े सामने आ गए हैं. फिल्म पठान 4 दिनों के अंदर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है.
फिल्म पठान ने वर्ल्डवाइड 4 दिन में कितने कमाए?
बतादे की ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला की एक रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म का बॉक्सऑफिस कलेक्शन ताबड़तोड़ रहा है. फिल्म पठान ने 4 दिनों में लगभग 400 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर ली है. ये आंकड़े बहुत ही चकित कर देने वाले हैं. किसी भी हिंदी फिल्म ने अभी तक इस तरह का कारनामा नहीं किया था जो बॉलीवुड बादशाह की फिल्म ने कर दिया है. अभी तो फिल्म पठान को रिलीज हुए सिर्फ 4 दिन ही हुए हैं. लेकिन आने वाले समय में अगर फिल्म इस तरह से कमाई करती रही तो निसंदेह है की ये और भी बहुत सरे रिकॉर्ड ध्वस्त होने के लिए तैयार हैं.
- इसे भी देखें – हर प्रकार की कोई भी नई मूवी रिलीज के दिन ही डाउनलोड करे
#Pathaan crosses ₹ 400 Crs gross at the WW Box office in 4 days..
— Ramesh Bala (@rameshlaus) January 29, 2023
फिल्म पठान ने किन बड़ी फिल्मों को पिछाड़ा
अभिनेता शाहरुख खान की पठान 4 दिनों के अंदर हिंदी में सबसे ज्यादा ताबड़तोड़ कमाई करने वाली फिल्म बन गई है और हिंदी ही नहीं बल्कि साउथ की फिल्मों को भी फिल्म पठान ने पिछाड़ दिया. जैसे की साउथ अभिनेता प्रभास की बाहुबली 2 भी दुनियाभर में 4 दिनों में तक़रीबन 400 करोड़ रूपए की कमाई नहीं कर पाई थी. लेकिन किंग खान की इस पठान ने तो कमाल कर के दिखा दिया. फिल्म पठान की कमाई अगर ऐसे ही चलती रही तो समझ लेना की 1000 करोड़ का आंकड़ा अब ज्यादा दूर नहीं है.
- इसे भी देखें – किंग खान की फिल्म पठान को लेकर कंगना रनौत ने फिर दिखाए
‘PATHAAN’ OVERTAKES ‘KGF2’, ‘BAAHUBALI 2’… FASTEST TO ENTER ₹ 200 CR CLUB…
⭐️ #Pathaan: Day 4 [Sat]
⭐ #KGF2 #Hindi: Day 5
⭐ #Baahubali2 #Hindi: Day 6#India biz.#Pathaan is truly rewriting record books. pic.twitter.com/w5y07xKRnI— taran adarsh (@taran_adarsh) January 28, 2023
पठान फिल्म हिंदी कलेक्शन भी जान लें
वहीं पर अगर हम फिल्म के हिंदी कलेक्शन की बात करें तो पठान फिल्म ने 4 दिनों में लगभग 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया है. इसी के साथ फिल्म पठान ने प्रभाष की बाहुबली और यश की केजीएफ चैप्टर 2 जैसी फिल्मों को भी पिछाड़ दिया है. तरण आदर्श के एक ट्वीट के मुताबिक हिंदी भाषा में शाहरुख खान की पठान को 200 करोड़ का रूपए का आंकड़ा पार करने में 4 दिन लगे. वहीं पर केजीएफ चैप्टर 2 के हिंदी वर्जन को 5 दिन और बाहुबली 2 के हिंदी वर्जन को ये आंकड़ा पार करने में तक़रीबन 6 दिन का समय लगा था. इसलिए ये फिल्म पठान का एक और नया रिकॉर्ड बन गया है। अभी आगे फिल्म पठान के बनने वाले नए रिकॉर्ड का इंतजार होगा।