फिल्म पठान में शाहरुख-सलमान को देख दीवाने हुए फैंस, फिल्म के बीच थिएटर में ही जलाए पटाखे

Share This News

बॉलीवुड के बादशाह ने देश भर में अपना जादू चला दिया है और पठान फिल्म रिलीज़ के बाद तो बॉलीवुड किंग खान दुनियाभर छा गए। फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी धमाल मचा रखा है। अगर फिल्म पठान का वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करे तो तक़रीबन 500 करोड़ की बिज़नेस कर चुकी है।

Shah Rukh And Salman Khan In Pathaan: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख़ खान की मूवी का इन दिनों सिनेमाघर में बहुत खूब क्रेज देखने को मिल रहा है. अब शाहरुख खान और सलमान खान के फैन दोनों को एक फिल्म में एक साथ देखकर थिएटर के अंदर ही पटाखे जला डाले.

Shah Rukh And Salman Khan In Pathaan: बॉलीवुड इंडस्ट्री के बादशाह शाहरुख खान और सलमान खान दोनों ही बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं. दोनों सुपरस्टार की फैन फॉलोइंग भी बहुत ही तगड़ी है. एक को तो उनके चाहने वाले किंग खान और बादशाह जैसे नामों से पुकारते हैं तो दूसरे को भाईजान के नाम से पुकारते है. वहीं पर जब-जब ये दो सुपरस्टार एक साथ परदे पर नजर आए हैं, तब तब उन्हें साथ देख लोग बहुत क्रेज हो गए हैं. कुछ ऐसा ही नजारा एक बार फिर से फिल्म पठान रिलीज़ के बाद देखने को मिला है.

25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में शाहरुख खान की मच अवेटेड अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ रिलीज हुई है. चार सालों बाद बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख ने इस फिल्म पठान के जरिए सिल्वर स्क्रीन पर बहुत ही दमदार वापसी की है. वहीं पर सुपरस्टार सलमान खान ने इस फिल्म में कैमियो किया है. मतलब ये है की सालों के बाद बॉलीवुड के इन दो बड़े खान को बड़े परदे पर एक साथ देखने का उनके फैंस का सपना सच हुआ है. वहीं पर अब एक वीडियो सामने आया जिसमें दोनों को साथ देखकर उनके फैंस थिएटर इतने क्रेजी हुए की उन्होंने सिनेमाहाल में ही पटाखे जला दिए.

फैंस ने थिएटर में ही जलाए पटाखे

बतादे की ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनके फैंस शाहरुख खान और सलमान खान को परदे पर एक साथ देखकर थिएटर में पटाखे जलाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में साफ साफ़ दिख रहा है कि स्क्रीन पर सलमान-शाहरुख का एक साथ सीन चल रहा है. दोनों ही सुपरस्टार एक साथ ट्रेन पर बैठे नजर आ रहे हैं. तभी पर वहां मौजूद दर्शक बहुत ही ज्यादा बेकाबू हो जाते हैं और थिएटर्स के अंदर ही फिल्म देखते हुए पटाखे जलाने शुरू कर देते हैं.

Shah Rukh And Salman Khan In Pathaan
Shah Rukh And Salman Khan In Pathaan

पूरा फिल्म थिएटर पटाखे की आवाज से गूंजता दिख रहा है, वहीं पर पूरा थिएटर जलाए गए पटाखे की रौशनी से जगमगा रहा है. लोग शोर भी मचा रहे हैं, तो वहीं पर बहुत सारे ऐसे लोग भी दिख रहे हैं जो पटाखे जलता देखकर इधर उधर भाग रहे हैं.

गौरतलब है कि फिल्म ‘पठान’ के अंदर सुपरस्टार सलमान खान ने ‘टाइगर’ बनकर कैमियो किया है. ये फिल्म पठान YRF की स्पाई यूनिवर्स की एक हिस्सा है. बहरहाल, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘पठान’ कमाई के बहुत सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है और साथ में नए रिकॉर्ड बना भी रही है. रिलीज़ के दिन से ही इस फिल्म पठान को दर्शकों का जबरदस्त रेस्पांस मिल रहा है. सिर्फ चार दिनों में फिल्म ‘पठान’ ने दुनियाभर से लगभग 429 करोड़ की कमाई कर ली है. जो अभी जारी है।

Leave a Comment