बॉलीवुड के अभिनेता अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की लेटेस्ट फिल्म सेल्फी का नया गाना ‘कुड़ी चमकीली’ आज रिलीज हो गया है।
फिल्म सेल्फी में बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार, विजय कुमार और इमरान हाशमी आईटीओ इंस्पेक्टर ओम प्रकाश का अभिनय कर रहे हैं।
यह गाना गाना कुड़ी चमकीली अक्षय कुमार और डायना पेंटी पर फिल्माया गया है।
अक्षय और इमरान की अपकमिंग फिल्म सेल्फी का गाना ‘Kudi Chamkili’ हुआ रिलीज
जिसे यो यो हनी सिह ने गाया है।
वे साथ ही इस गाने के अंदर रैप करते भी नजर आए हैं।
गाना कुड़ी चमकीली से हनी सिह और अभिनेता अक्षय कुमार ने बहुत सारे दिनों बाद किसी सॉन्ग के लिए कोलेबोरेशन किया है।
इस जानकारी को और आगे पढ़ने के लिए नीचे Read More बटन पर ओके करे