chanakya niti: पति और पत्नी के सुखद जीवन की 20 टिप्स । जाने शादीशुदा जिंदगी को खुशहाली से जीने का रास्ता 

Date - 13/08/2023  Written - Narendra Dudhwa

(1) जब भी मन में कोई बात हो उसे अपने पार्टनर को बेझिझक कहें। 

(2) एक दुसरे के मान सम्मान का हमेशा ख्याल रखें। 

(3) एक दूसरे के सभी रिश्तेदारों और सगे संबंधियों का सम्मान करना। जिससे आप दोनों की इज़्ज़त में और भी चार चाँद लग जायेंगे। 

(4) कभी दोनों में लड़ाई झगड़ा हो जाये तो कोशिश एक दूसरे को मनाने की। 

(5) एक दूसरे की पसंद नापसंद का ख्याल रखना, जैसे पहले रखते थे। 

(6) पार्टनर के साथ मिलकर हर चीज़ में छोटी-छोटी ख़ुशियाँ ढूंढना और उसके साथ शेयर करना। 

(7) रिश्ते में हमेंशा संतुलन बनाए रखे नहीं तो एक बार खटास आ गई तो शायद ही खत्म हो पाएगी।

(8) हमेशा एक दूसरे को अच्छे से समझना और अच्छे से बात करना। 

(9) एक दूसरे पर भरपूर भरोसा करना, क्योकि प्यार की पहली सीढ़ी विश्वास से ही शुरू होती। 

(10) जो भी पुरानी बातें है उनको भूलन जाना, वरना वो आगे चलकर आपके मन में आपके पार्टनर के प्रति भड़क कर सकती है। 

(11) अपने पार्टनर के साथ अपनी हर परेशानी शेयर करे ताकि आगे चलकर उसे दुसरो के मुख से सुननी ना पड़े। 

(12) एक दूसरे के लिए समय समय पर कही बहार घूमने के लिए जाये जिससे मन में अच्छे विचार आते रहेंगे। 

(13) कभी कोई गलती हो जाए तो माफ़ी मांगने या फिर सामने  वाले की प्रशंसा करने में हिचकचाए नहीं 

(14) एक दूसरे से दूर जाने पर सामने वाले को फ़ोन से अपनी याद दिलाते रहे जिससे उसे कभी आपके बिना अकेला पन महशुस ना हो। याद करना

(15) अपने पार्टनर को हमेसा अच्छा बेड टाइम देना चाहिए जिससे वो आपसे खुश रहे 

(16) जब भी कोई ख़ुशी हो या गम एक दूसरे को हमेशा श्रेय देना चाहिए 

(17) हमेशा एक दूसरे की केयर करते रहना जिससे आपके प्यार में बढ़ोतरी होती रहे।

(18) अपने पार्टनर को हमेशा इतना प्यार दे की उसे आपके शिवा कोई और नजर ना आये। 

(19) जब भी वो आपके लिए कुछ नया करने की कोशिश करता है तो उसकी प्रशंशा जरूर करे, ताकि वो आपकी ख़ुशी का कारण बन सके।

(20) अपने पार्टनर को हर ख़ुशी देने की कोशिश करे, उसके हर  पूरा करने की कोशिस करे। 

अधिक वेब स्टोरी देखने के लिए निचे क्लिक करे