‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो में नए टप्पू की एंट्री को देखकर दर्शकों में गुस्सा, बोले बंद करो….
बॉलीवुड का बेहतरीन कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में थोड़े थोड़े समय पर कलाकार बदलते रहते है
इस कॉमेडियन शो के अंदर जेठालाल अब तक दो बेटो को बदल चुके है और तीसरे की अब एंट्री हो चुकी है।
बताया जा रहा है की इस TMKOC शो में नए टप्पू की एंट्री देखकर उजर्स भड़क गए।
शो में टप्पू का किरदार निभाने वाले नीतीश भलूनी को देख सभी यूजर्स इसके मेकर्स को सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं।
दरअसल, इससे पहले एक्टर राज अनादकट इस शो में जेठालाल के बेटे टप्पू उर्फ टिपेंद्र जेठालाल गढ़ा का अभिनय कर रहे थे।
हालांकि, पिछले ही साल दिसंबर 2022 में राज अनादकत ने ये शो को अलविदा कह दिया था।
लेकिन कुछ महीनों की अनुपस्थिति के बाद, अब ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के निर्माताओं ने अभिनेता नीतीश भलूनी को नए टप्पू के रूप में पेश कर दिया है।
इस जानकारी को और आगे पढ़ने के लिए नीचे Read More बटन पर ओके करे